UPSC NDA CDS Result 2024: यूपीएससी एनडीए एवं सीडीएस 2 एग्जाम का रिजल्ट घोषित, नाम के अनुसार यहां चेक करें नतीजे
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नवल एकेडमी (NA) परीक्षा (2) एवं कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (CDS 2) परीक्षा का रिजल्ट नाम के अनुसार (Written Result with name) घोषित कर दिया गया है। जिन भी उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में दर्ज है वे इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। इंटरव्यू शेड्यूल जल्द जारी किया जायेगा।
HIGHLIGHTS
- यूपीएससी एनडीए एवं सीडीएस 2 एग्जाम का रिजल्ट घोषित।
- नाम के अनुसार नतीजे यहां से कर सकते हैं चेक।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से एनडीए एवं सीडीएस 2 एग्जाम का नेम वाइज रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। अभ्यर्थी तुरंत ही अपना नाम वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए PDF लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में दर्ज है वे भर्ती के अगले चरण इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।
इस तरीके से चेक करें रिजल्ट
यूपीएससी रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। वेबसाइट के होम पेज पर What’s New सेक्शन में जिसका भी रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करें। अब अगले पेज पर पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें और इसे डाउनलोड कर लें।