Yamaha Ray ZR Rally 125 Vs Hero Destini 125: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में किसे खरीदना रहेगा बेहतर

जापानी वाहन निर्माता Yamaha की ओर से हाल में ही Ray ZR Rally 125 स्कूटर को अपडेट दिया गया है। 125 सीसी सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Hero की ओर से अपडेट किए गए Destini 125 के साथ होता है। इंजन फीचर्स और कीमत के मामले में किस स्कूटर को खरीदना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। आइए जानते हैं।
HIGHLIGHTS
- Yamaha Ray ZR Street Rally को हाल में किया गया है अपडेट
- 125 सीसी सेगमेंट में इस स्कूटर का मुकाबला Hero Destini 125 से होगा
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। स्कूटर सेगमेंट में सितंबर 2024 में ही यामाहा और हीरो की ओर से अपने अपने उत्पादों को अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है। जिसके बाद इस सेगमेंट में Yamaha Ray ZR Rally Vs Hero Destini 125 का मुकाबला होता है। दोनों स्कूटर्स में किस तरह के फीचर्स दिए जाते हैं, इनमें कितना दमदार इंजन मिलता है। दोनों में से किसे खरीदना बेहतर विकल्प (Yamaha Ray ZR Rally Vs Hero Destini 125) हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
इंजन
Yamaha Ray ZR Street Rally स्कूटर में 125 सीसी का एफआई हाइब्रिड तकनीक वाला इंजन मिलेगा। जिससे इसे 8.2 पीएस की पावर के साथ 10.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प की ओर से Destini 125 में 124.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। जिससे इसे नौ बीएचपी की पावर और 10.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।