UP News: मुशर्रफ के घरवालों की जमीन के बाद अब बागपत में 66 बीघा जमीन और घोषित हुई शत्रु संपत्ति
Baghpat News कोटाना गांव में लगभग 66 बीघा कृषि भूमि को शत्रु संपत्ति घोषित किया गया है। 1970 में पाकिस्तान चले गए अब्दुल रहमान के नाम यह जमीन थी। अधिकांश जमीन फर्जीवाड़ा कर बेच दी गई। तहसील प्रशासन जल्द ही कब्जा हटाएगा। इस मामले में जांच भी होगी। कोताना में 66 बीघा इस जमीन को शासन ने शत्रु संपत्ति घाेषित किया था।
HIGHLIGHTS
- अब्दुल रहमान गांव छोड़कर चले गए थे 1970 में पाकिस्तान
- जमीन के फर्जी बैनामा कराने के मामले की भी होगी जांच
बड़ौत/बागपत। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के स्वजन की शत्रु संपत्ति नीलाम होने के बाद अब कोताना गांव में लगभग 66 बीघा कृषि भूमि को भी शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया गया है।
वर्ष 1970 में गांव के ही रहने वाले अब्दुल रहमान पाकिस्तान चले गए थे, उनके नाम गांव में लगभग 66 बीघा भूमि थी। इस भूमि में से अधिकांश भूमि को फर्जीवाड़ा करने के बाद बेच दी गई थी। तहसील प्रशासन का कहना है कि जल्द ही भूमि से कब्जा हटवाया जाएगा।