War 2 से Hrithik Roshan की शानदार तस्वीर आई सामने, लुक पर दिल हारीं सबा आजाद, फैंस बोले- कबीर इज बैक
एक्शन से भरपूर 2019 की फिल्म वॉर की दमदार कहानी ने कमाई में इतिहास रचने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। वहीं अब मेकर्स फिल्म के दूसरे पार्ट के साथ हाजिर होने के लिए इसके सीक्वल को पहले से भी शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते नजर आ रहे हैं। वॉर 2 की शूटिंग लोकेशन से ऋतिक रोशन की एक तस्वीर वायरल हो रही है।
HIGHLIGHTS
- 2019 के फिल्म का सीक्वल है ‘वॉर 2’
- एक बार फिर दिखेगा ऋतिक का दमदार एक्शन
- शूटिंग लोकेशन से आई ऋतिक की तस्वीर
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ के एक-एक अपडेट पर फैंस नजरें गड़ाए बैठे हैं। यह उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक होगी, जिसमें एक बार फिर ऋतिक दमदार एक्शन सीन करते देखे जाएंगे।
‘वॉर 2‘ को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म के कई हिस्सों की शूटिंग इटली में हो रही है, जहां से ऋतिक रोशन ने एक खास फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ ही लोगों की नजर उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) के कमेंट पर भी पड़ी।