Business
RITES Share Price: मालामाल हुए निवेशक, आज मिलेगा बोनस शेयर के साथ डिविडेंड

शेयर बाजार में आज रेलवे सेक्टर के शेयर पर भी निवेशकों की नजर है। आज रेलवे सेक्टर की कंपनी RITES के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। अगर आपके पास भी RITES के शेयर हैं तो बता दें कि आज कंपनी के शेयर एक्स-बोनस और एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड कर रहा है। आइए आर्टिकल में जानते हैं कि कंपनी कितना बोनस शेयर और डिविडेंड दे रही है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज रेलवे सेक्टर की कंपनी RITES के शेयर फोकस में हैं। दरअस, आज RITES के शेयर एक्स-बोनस और एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है कि RITES के शेयरहोल्डर्स मालामाल हो रहे हैं। शुरुआती कारोबार से ही RITES के शेयर में ही तेजी देखने को मिली है।
खबर लिखते वक्त RITES के शेयर 7.16 फीसदी की तेजी के साथ 363.55 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था।