IRCTC Ticket Booking: सामान्य और तत्काल टिकट की बुकिंग मिस हो जाए, तो अपनाएं ये रामबाण तरीका

IRCTC Ticket Booking इस त्योहारी सीजन में दिवाली और छठ जैसे खास मौकों पर हर कोई घर जाना चाहता है। लेकिन कई बार भारी भीड़ के चलते रेलवे टिकट बुक (Tatkal Train Booking) करने में मुश्किल होती है। सामान्य और तत्काल टिकट बुक करने में निराशा हाथ लगती है। ऐसे में आप करेंट टिकट की बुकिंग आजमा सकते हैं। आइए इसे बुक करने के प्रोसेस को वस्तार से जानते हैं।
HIGHLIGHTS
- करेंट टिकट को यात्रा वाले दिन ही बुक किया जा सकता है।
- इसकी बुकिंग ट्रेन का चार्ट तैयार होने जाने के बाद होती है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (ITCTC) रेल यात्रियों को कई शानदार सुविधाएं देता है। इससे आप रेलवे टिकट की बुकिंग से लेकर यात्रा के दौरान खाने-पीने की चीजें ऑर्डर कर सकते हैं।
लेकिन, ITCTC की कुछ सुविधाएं ऐसी हैं, जिनके बारे में अधिक लोग नहीं जानते। जैसे कि करेंट टिकट (Current ticket)। इस सुविधा के तहत आप यात्रा वाले दिन भी रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं। लेकिन, इसके लिए कुछ चीजों का ध्यान रखने की जरूरत होती है।