UP Bypolls: गाजियाबाद उपचुनाव में खेला कर सकती है कांग्रेस-सपा, BJP की बढ़ रही टेंशन
गाजियाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। विधानसभा उपचुनाव को लेकर जल्द ही चुनावी अधिसूचना जारी हो सकती है। कांग्रेस और सपा में टिकट के दावेदारों की लाइन लगी है। संगठन स्तर पर अभी जिला और महानगर कांग्रेस की कमेटी का गठन नहीं हो सका है। जबकि सपा से गठबंधन में कांग्रेस इस सीट पर दावेदारी कर रही है।
HIGHLIGHTS
- जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी नहीं हुई गठित
- सपा के बूथ, सेक्टर अध्यक्षों पर पर्यवेक्षक नियुक्त
- उपचुनाव के लिए जल्द जारी हो सकती है अधिसूचना
गाजियाबाद। भाजपा से वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में गाजियाबाद सीट से विधायक बने अतुल गर्ग को पार्टी ने लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा, जिसमें वह बड़े अंतर से जीतकर संसद पहुंच गए। अब गाजियाबाद विधानसभा सीट रिक्त है और यहां उपचुनाव होना है।
विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरने के लिए कांग्रेस में दावेदारों की लंबी कतार है, लेकिन बात संगठन के नाम पर अभी तक जिला और महानगर कमेटी का गठन नहीं हो सका है।