Kia Carnival के लिए शुरू हुई बुकिंग, मिलेंगे ड्यूल सनरूफ, 12.3 इंच डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स
Kia Carnival के लिए कंपनी ने बुकिंग लेना शुरू (Kia Carnival Booking Start) कर दिया है। इसके साथ ही किआ की वेबसाइट पर गाड़ी के फीचर्स की जानकारी भी सार्वजनिक कर दी गई है। लग्जरी एमपीवी में किस तरह के फीचर्स मिलेंगे। इसे कब लॉन्च (Kia Carnival Launch Date) किया जाएगा। इसकी संभावित कीमत क्या हो सकती है। आइए जानते हैं।
HIGHLIGHTS
- आज से शुरू हुई Kia Carnival की औपचारिक बुकिंग
- तीन अक्टूबर को भारतीय बाजार में होगी लॉन्च Carnival
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से भारतीय बाजार में जल्द ही नई गाड़ी के तौर पर Carnival को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। कितने रुपये देकर गाड़ी को बुक करवाया जा सकता है। इसमें किस तरह के फीचर्स को ऑफर किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
शुरू हुई बुकिंग
Kia Carnival के लिए कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। कंपनी की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन या डीलरशिप के जरिए भी इसे बुक करवाया जा सकता है। बुकिंग के लिए कंपनी को दो लाख रुपये देने होंगे।