
राजनांदगांव।जिले में साइबर ठगी से जुड़े म्यूल बैंक खातों और उनके सप्लायर्स पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। जांच के दौरान 17 बैंक खातों में 8 करोड़ से अधिक के संदिग्ध लेनदेन का खुलासा हुआ है। कोतवाली और बसंतपुर पुलिस ने इस मामले में 16 म्यूल बैंक खाताधारकों के खिलाफ कार्रवाई की, जबकि तीन सप्लायर्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
70 लाख से अधिक की ठगी, 6 करोड़ का संदिग्ध लेनदेन।
पुलिस जांच के मुताबिक, थाना क्षेत्र के 17 बैंक खातों में साइबर ठगी के जरिए 70,83,519 रुपए जमा किए गए थे। इसके अलावा, करीब 6 करोड़ रुपए के संदेहास्पद ट्रांजेक्शन की जानकारी भी सामने आई है।
एक्सिस बैंक खातों में करोड़ों की ठगी।
राजनांदगांव स्थित एक्सिस बैंक शाखा में खोले गए छह बैंक खातों में साइबर ठगी के माध्यम से 27,32,900 रुपए जमा किए गए थे। इसके अतिरिक्त, इन खातों में 2.74 करोड़ रुपए के संदिग्ध लेनदेन की जानकारी पुलिस को मिली है।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में एवन दास मानिकपुरी, मोहम्मद सलीम सत्तार, चेतन निर्मलकर, पूनमचंद साहू, शेख फैजान, मिहिर साहू, चेतन मंडावी, नागेश्वर बोरकर, हिमांशु पात्रे, विजय कुमार, मोहित जयसिंघानी, शरद हरिहारनो और प्रवेश मेश्राम के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके अलावा, पुलिस ने खाता सप्लायर गौरव चौहान, चम्पेश कुमार देवांगन और नितेश साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
साइबर ठगी पर पुलिस की सख्ती।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि साइबर ठगी के मामलों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और संदेहास्पद बैंक खातों की जांच जारी है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने बैंक खातों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और किसी अज्ञात व्यक्ति को अपने खाते का उपयोग न करने दें।