UP News: वॉल्वो-जनरथ ही नहीं अब रोडवेज की सामान्य बस की सीट घर बैठे करें बुक; त्योहार पर आराम से मिलेगी सीट
सामान्य रोडवेज बसों को भी यूपीएसआरटीसी अब ऑनलाइन कर रहा है। मैनपुरी डिपो की 37 बसों की सॉफ्टवेयर पर फीडिंग पूरी हो चुकी है। यूपी में 21 सितंबर को एक साथ इस सेवा की शुरुआत होगी। रेलवे की तरह एक फॉर्म यात्री को भरना होगा। जिसमें आधारकार्ड से लेकर सभी जानकारी देनी होगी। पेमेंट के लिए ऑनलाइन ऑप्शन दिए गए हैं।
मैनपुरी। जनरथ और वॉल्वो बस के बाद उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम लिमिटेड (यूपीएसआरटीसी) अब अपनी सभी सामान्य बसों को भी ऑनलाइन करने जा रहा है। कोई भी यात्री घर बैठकर परिवहन विभाग की वेबसाइट अथवा एप की मदद से सामान्य रोडवेज बस में ही अपनी पसंद की सीट बुक करा सकेंगे। 21 सितंबर को यूपीएसआरटीसी एक साथ इस सेवा को आरंभ करने की तैयारी में है।
मैनपुरी डिपो की 37 बसों की साफ्टवेयर पर शेड्यूल निर्धारण के लिए फीडिंग पूर्ण करा ली गई है। यूपीएसआरटीसी द्वारा महानगरों से संचालित होने वाली जनरथ और वॉल्वो बस में ही ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी जा रही थी। सभी सामान्य रोडवेज बसों में यात्रा के दौरान ही परिचालक द्वारा टिकट बनाए जाते हैं। सीट को लेकर कोई नियम नहीं है। पूरा किराया देने के बाद भी कई यात्रियों को सीट तक नहीं मिलती।