UPPCL: अब केस्को कर्मी भी देंगे बिजली खर्च का हिसाब-किताब, अफसरों-कर्मियों के घर लगेंगे स्मार्ट मीटर
UP Electricity केस्को ने नया नियम जारी कर दिया है। अब सभी कर्मियों और अधिकारियों को भी बिजली खर्च का पूरा हिसाब-किताब देना होगा। कानपुर में पहली बार कर्मचारियों के घर में स्मार्ट मीटर लगने जा रहे हैं। इसकी शुरूआत 17 सितंबर से होगी। अब मीटर लगने के बाद सभी कर्मचारियों के बिजली खर्च का हिसाब-किताब UPPCL के पास होगा।
HIGHLIGHTS
- अफसरों-कर्मियों के घर लगेंगे स्मार्ट मीटर, अभी देते सिर्फ फिक्स चार्ज
- नियमानुसार, कुल बिजली खर्च का जमा करना होगा 50 प्रतिशत शुल्क
कानपुर। करीब सवा सौ साल बाद अब केस्को कर्मियों और इंजीनियरों के भी बिजली खर्च का पूरा हिसाब-किताब रखा जाएगा। 25 दिसंबर 1906 में शहर में बिजली आपूर्ति शुरू होने के बाद पहली बार केस्को के अफसरों और कर्मचारियों के घरों में स्मार्ट मीटर लगने जा रहे हैं। इसकी शुरुआत 17 सितंबर से केस्को प्रबंध निदेशक (एमडी) सैमुअल पाल एन के आवास ‘लाइट हाउस’ से होने जा रही है।
नियमानुसार, मीटर लगने के बाद बिजली कर्मियों को कुल बिजली खर्च का 50 प्रतिशत शुल्क जमा करना होगा। मौजूदा समय में बिजली कर्मियों के लिए पद के अनुसार बिल की अलग-अलग भुगतान राशि निर्धारित है। बिजली खर्च चाहे जितना हो, उन्हें सिर्फ तय शुल्क ही जमा करना होता था।