यूपी में Swine Flu से मौत का सिलसिला शुरू, खौफजदा लोग; डॉक्टरों ने कहा- चार लक्षणों को कभी मत करना नजरअंदाज
![](https://shubhupkar.com/wp-content/uploads/2024/09/download-13-1.jpg)
Swine Flu in UP उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। कानपुर में एक मरीज की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। मृतक बुजुर्ग के स्वजन की जांच स्वास्थ्य विभाग की ओर से कराई जा रही है। टीम को उनके घर भेजा गया है। विशेषज्ञों के अनुसार खांसी बुखार जुकाम के साथ सांस फूलने और बुखार को नजरअंदाज न करें।
HIGHLIGHTS
- संक्रमित के स्वजन की होगी जांच
- स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम सक्रिय
कानपुर । Swine Flu in UP: स्वाइन फ्लू यानी इनफ्लूएंजा एन1एच1 वायरल के संक्रमण की दस्तक ने शहरवासियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। वायरल संक्रमण के सीजन में स्वाइन फ्लू के दो मामले आने से मरीज डरे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है।
शहर के उर्सला, कांशीराम और एलएलआर अस्पताल में संदिग्ध मरीजों की जांच और उनको आइसोलेट करने के लिए वार्ड सुरक्षित कर लिए गए हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक खांसी, बुखार, जुकाम वायरल से ग्रसित मरीज सांस का तेज चलना, सांस फूलना और बुखार को कतई अनदेखा न करें और विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।