Ghaziabad News: ‘लालू यादव’ की सांप काटने से मौत, परिवार में शोक का माहौल

Ghaziabad News Hindi गाजियाबाद शहर में शुक्रवार को सांप काटने के तीन मामले सामने आए। जिसके बाद तीनों पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान एक लालू यादव नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। देर रात को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जुलाई से लेकर अब तक सांप काटने पर 300 से अधिक लोगों को एंटी स्नेक वेनम वैक्सीन लगाई गई है।
HIGHLIGHTS
- 300 से ज्यादा लोगों ने लगाई एंटी स्नेक वेनम वैक्सीन।
- कल रात को सोते समय तीन लोगों को सांप ने काटा।
गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले में अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार रात को सोते समय तीन लोगों को सांप ने काट लिया। तीनों को बेहोशी की हालत में जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान इनमें से एक मरीज की मौत हो गई है।
मरने वाले युवक का नाम लालू यादव
सीएमएस डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया मरने वाले युवक का नाम लालू यादव (Lalu Yadav) है। हैबतपुर के रहने वाले राजमोहन यादव के बेटे लालू यादव को बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया था। ईएमओ ने तुरंत एंटी स्नेक वेनम लगाने के साथ अन्य उपचार भी किया लेकिन लालू यादव की हालत बिगड़ती चली गई और देर रात को उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।