Urmila Matondkar ने लिया पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक का फैसला? Instagram से भी किया अनफॉलो

उर्मिला मातोंडकर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रही हैं। हालांकि कई सालों से वे पर्दे से गायब हैं। एक्ट्रेस एक वेब सीरीज के जरिए जल्द ही ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं। लेकिन अब उनकी पर्नसल लाइफ से जुड़ी एक खबर आ रही है। उर्मिला ने अपनी 8 साल की शादी को खत्म करने का फैसला लिया है। एक्ट्रेस अपने पति मोहसिन से तलाक ले रही हैं।
HIGHLIGHTS
- शादी के 8 साल बाद लिया अलग होने का फैसला
- कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी मुलाकात
- बिजनेसमैन हैं मोहसिन अख्तर मीर
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बी टाउन में बनते बिगड़ते रिश्तों का एक जंजाल देखने को मिल रहा है। अभी कुछ समय पहले नताशा स्टेनकोविक का उनके पति हार्दिक पांड्या से तलाक हुआ। फिर ईशा देओल के तालक की खबरें आईं और अब एक और बॉलीवुड सेलेब्रिटी के बीच रिश्तों में अनबन की खबर है।
क्या है तलाक की वजह?
दरअसल उर्मिला मातोंडकर ने शादी के आठ साल बाद पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक लेने का फैसला किया है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उर्मिला ने काफी सोचने समझने के बाद ये फैसला लिया है। हालांकि तलाक की असली वजह क्या है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। कहा जा रहा है कि तलाक दोनों की सहमति से नहीं हुआ है।