उत्तर प्रदेश

UP News: ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क के लिए NHAI ने खोजे तीन रूट, यूपी के इन जिलों को मिलेगा बड़ा फायदा

Greenfield Four Lane Road उत्तर प्रदेश में ग्रीनफील्ड फोर-लेन सड़क के निर्माण के लिए NHAI ने तीन रूट तलाशे हैं। गाजीपुर से जमानियां होते हुए सैयदराजा (चंदौली) तक बनने वाली इस सड़क से कई जिलों को फायदा होगा। इस प्रोजेक्ट पर करीब 2700 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसके अलावा जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर में दो लेन का बाईपास भी बनाया जाएगा।

HIGHLIGHTS

  1. पीएम गतिशक्ति पोर्टल पर नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप फाइनल करेगी डीपीआर, 2700 करोड़ संभावित आंकलन
  2. दिल्ली की कंपनी कास्टा ने पूरा किया सर्वे, कोई एक रूट निर्धारित करने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा

वाराणसी। गाजीपुर वाया जमानियां से सैयदराजा (चंदौली) तक नई ग्रीनफील्ड फोर लेन सड़क बनाने की स्वीकृति मिली है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने तीन रूट तलाशे हैं, इसमें पहला 65 किलोमीटर, दूसरा 60 किलोमीटर जबकि तीसरा रूट करीब 40 किलोमीटर लंबा है।

तीनों रूटों का सर्वे हो चुका है। दिल्ली की कंपनी कास्टा की तरफ से रिपोर्ट एनएचएआइ मुख्यालय नई दिल्ली को भेजी गई है। अब शीर्ष अधिकारी तीनों मेें से कोई एक रूट फाइनल करेंगे और प्राधिकरण स्थानीय स्तर पर संबंधित रूट का डीपीआर बनाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button