Entertainment

Netflix पर अक्षय कुमार की फिल्म BMCM के निर्माता ने लगाया करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप, मिला ये जवाब

अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के निर्माता वासु भगनानी एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने हाल ही में नेटफ्लिक्स पर ठगी का आरोप लगाया है और दावा किया है कि उन्हें अब तक 47 करोड़ रुपए नहीं मिले हैं। उनकी शिकायत के बाद EOW मामले की जांच कर रही है। नेटफ्लिक्स ने भी पूरे मामले में अपना पक्ष सामने रखा है।

HIGHLIGHTS

  1. बड़े मियां छोटे मियां के निर्माता फिर चर्चा में आए
  2. वासु भगनानी ने लगाया नेटफ्लिक्स पर आरोप
  3. नेटफ्लिक्स की तरफ से भी किया गया पलटवार

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म के निर्माता वासु भगनानी पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा में हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी उनकी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ईद के मौके पर इस साल रिलीज हुई थी।

इस फिल्म पर मेकर्स ने करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए थे, लेकिन फिल्म उसके अनुसार बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर सकी। कुछ समय बाद निर्माता वासु भगनानी पर सबकी पेमेंट क्लियर न करने का इल्जाम भी लगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button