‘ममता बनर्जी पर लगे UAPA’, सीएम ममता की भारत जलेगा वाली टिप्पणी पर BJP नेता ने की मांग
Kolkata Doctor Murder case ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार और हत्या मामले में पश्चिम बंगाल भाजपा की महिला इकाई बंगाल सरकार पर लगातार निशाना साध रही है। इस बीच अब भाजपा ने ममता पर हमला बोल दिया है। ममता बनर्जी के बयान बंगाल जलेगा तो पूरा भारत जलेगा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि यह राष्ट्र-विरोधी की भाषा है और उन पर यूएपीए अधिनियम लागू होना चाहिए।
एएनआई, कोलकाता। Kolkata Doctor Murder case कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार और हत्या मामले में पश्चिम बंगाल भाजपा की महिला इकाई ने काफी विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच अब भाजपा ने ममता पर हमला बोल दिया है।
ममता पर लगे UAPA
शुक्रवार को भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान ‘बंगाल जलेगा, तो पूरा भारत जलेगा’ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह राष्ट्र-विरोधी की भाषा है और उन पर यूएपीए अधिनियम लागू होना चाहिए।