केसरिया रंग, 130 KM प्रति घंटा स्पीड, लगेंगे 2 इंजन, खूबियों की खान है आम आदमी की खास रेलगाड़ी अमृत भारत ट्रेन
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 30 दिसंबर को धर्म नगरी अयोध्या पहुंचकर श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इसी दिन प्रधानमंत्री वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. अयोध्या से बिहार के सीतामढ़ी (Ayodhya To Sitamarhi Amrit Bharat Train) के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेन भारत की पहली अमृत भारत ट्रेन होगी. आम आदमी की इस खास ट्रेन का ट्रायल पिछले महीने हुआ था. यह पुल-पुश ट्रेन है, जो बहुत जल्दी स्पीड पकड़ती है. अमृत भारत ट्रेन 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी.
अमृत भारत एक्सप्रेस केसरिया रंग की है. इसका इंजन वंदेभारत और ईएमयू की तर्ज पर होगा. यानी यह पूरी तरह से केसरिया रंग का होगा. कोच की खिड़की के ऊपर व नीचे केसरिया रंग की पट्टी बनी है. अमृत भारत देश के कामगार और श्रमिकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इसमें स्लीपर व जनरल श्रेणी के कोच होंगे. अमृत भारत ट्रेन में 22 कोच होंगे. इसमें 12 द्वितीय श्रेणी 3 टियर स्लीपर कार, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच और दो गार्ड डिब्बे हो सकते हैं. ट्रेन लगभग 1,800 यात्रियों के सफर करने की जगह होगी.
ये भी पढ़ें- 22 हजार टन स्टील, 1500 टन केबल से बना है यह पुल, खूबसूरत इतना कि सेल्फी लेने से खुद को नहीं रोक पाते लोग
आगे-पीछे लगे होंगे दो इंजन
अमृत भारत ट्रेन पुल-पुश ट्रेन है. इसका मतलब है कि इसमें एक इंजन ट्रेन के आगे लगा होगा और एक पीछे. पुल-पुश तकनीक होने के कारण अमृत भारत ट्रेन तेजी से पिकअप ले सकेगी और रफ्तार बढ़ जाएगी. आगे का इंजन ट्रेन खींचता है और पीछे का इंजन ट्रेन को धक्का लगाता है. ट्रेन को आगे के इंजन से लोकोपायलट व सहायक लोको पायलट चलाते हैं. तकनीकी भाषा में इसे पुश-पुल लोकोमोटिव कहते हैं.