गाजियाबाद में गरजा बुलडोजर, 27 बीघे जमीन कराई जा रही कब्जा मुक्त; मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

साहिबाबाद। नवीन फल और सब्जी मंडी में भारी पुलिस बल के साथ अवैध कब्जे को हटाया जा रहा है। कार्रवाई का लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है।
लोगों ने किसानों के चबूतरे और मंडी परिसर की सड़कों पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था।
साहिबाबाद नवीन फल एवं सब्जी मंडी में पहली बार बड़े स्तर पर कार्रवाई कर 27 बीघे में बने फसल बेचने के चबूतरों को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है।
मंडी से चबूतरों को खाली कराने से पहले सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
नक्शे के विपरीत किया जा रहा अवैध निर्माण
उधर, वसुंधरा सेक्टर 12 की फ्रेंड सोसायटी के भूखंड संख्या 900 पर अवैध निर्माण करने का आरोप है । यहां पर अवैध रूप से दुकानें व बिल्डर फ्लोर बनाए जा रहे हैं। लोगों का आरोप है कि इससे वसुंधरा में सीवर व पानी आदि की समस्याएं बढेंगी। इसकी शिकायत आवास विकास परिषद आवास आयुक्त से की गई है।
शिकायतकर्ता अरविंद्र चौधरी ने दी शिकायत में आरोप लगाया है कि भूखंड पर परिषद के नियम में नक्शे के विरुद्ध अवैध निर्माण काफी दिन से चल रहा है। यह निर्माण पिछले छह माह से चल रहा है। छह माह में अभी तक आवास विकास परिषद के अधिकारियों को यह दिखाई नहीं दे रहा है।
पार्किंग में बनाई जा रही फ्लैट और दुकान
आरोप है कि पूर्व में भी इसकी शिकायत की गई है। बिल्डर ने पूरा एरिया कवर कर छज्जा निकाल दिया है। पार्किंग में फ्लैट और दुकान बनाई जा रही है। जिससे स्थानीय निवासियों को सीवर, पानी और पार्किंग जैसी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जबकि वसुंधरा में ग्रुप हाउसिंग कामर्शियल भूखंडों के अतिरिक्त किसी भी रिहायशी भूखंड पर बिल्डर फ्लोर या दुकान बनाकर विक्रय करने की अनुमति नहीं है।
आरोप है कि वसुंधरा में धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहा। अवैध निर्माण भी इस तरह हो रहा है कि पांच-पांच लेंटर डालकर एक फ्लोर पर कई यूनिटें बनाई जा रही हैं।
आवास विकास परिषद द्वारा लगातार अवैध निर्माण पर कार्रवाई हो रही है। यदि अवैध निर्माण हो रहा है तो उसकी जांच कराने के बाद कार्रवाई होगी। – अजय कुमार, अधीक्षण अभियंता।