यूपी के इस जिले में 84 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ ओवरब्रिज, सीएम योगी करेंगे लोकार्पण
गोरखपुर के लोगों के लिए खुशखबरी है। मानीराम से बालापार मार्ग पर बन रहा ओवरब्रिज जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। इस ओवरब्रिज के बन जाने से लोगों को जाम और रेलवे क्रॉसिंग पर इंतजार करने से मुक्ति मिल जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही इस ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगे। बता दें इस ब्रिज का निर्माण दो साल नौ महीने में पूरा हुआ।
- सेतु निगम के अधिकारियों के साथ मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण
- दो साल नौ महीने में तैयार हुआ 1280 मीटर लंबा ओवर ब्रिज
गोरखपुर। मानीराम से बालापार मार्ग पर आने-जाने वाले लोगों को अब जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही वे रेलवे क्रासिंग पर समपार फाटक बंद होने की वजह से इंतजार से भी बच जाएंगे। यह संभव होगा करीब पौने तीन साल से निर्माणाधीन मानीराम-बालापार ओवरब्रिज का निर्माण पूरा हो जाने से।
84 करोड़ रुपये की लागत से बने इस ओवरब्रिज का जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों लोकार्पण कराने की तैयारी है। नवंबर 2021 में इस ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हुआ था। सोमवार को मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक एके सिंह के साथ बालापार- मानीराम ओवरब्रिज का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कुछ छोटे-छोटे बचे हुए कार्यों को भी एक से दो दिन में पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि रेलवे क्रासिंग पर सीढ़ीयों का निर्माण भी कराएं, जिससे रेलवे क्रासिंग बंद होने पर लोग सुरक्षित क्रासिंग को पार कर सकें।
उन्होंने पुल के बगल में बनने वाली सर्विस रोड की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि विद्युत पोल को जल्द से जल्द हटाकर सर्विस लेन का कार्य प्रारम्भ किया जाए। वहां से निकलने के बाद मंडलायुक्त ने निर्माणाधीन सोनबरसा थाने का भी स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग और सेतु निगम के अधिकारी मौजूद रहे।