Business

10 राज्यों में बनेंगी 12 Industrial Smart City , कैबिनेट ने लगाई मुहर

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई थी। इस बैठक में रेलवे सेक्टर के साथ कई और अहम फैसले लिए गए हैं। बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट ने इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट प्रोग्राम (National Industrial Corridor Development Programme) के तहत 12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी।

  1. 12 Industrial Smart City प्रोजेक्ट मंजूरी मिली
  2. 10 राज्यों में 12 Industrial Smart City तैयार होंगे।

एजेंसी, नई दिल्ली। आज दिल्ली में कैबिनेट और सीसीईए की बैठक हुई थी। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे थे। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी।

कैबिनेट ने मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी बनाने के लिए अप्रूवल दे दिया है। इसके अलावा 3 नए रेलवे प्रोजेक्ट और 234 नए शहरों के लिए प्राइवेट एफएम प्रोजेक्ट पर भी मुहर लग गई।

इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

कैबिनेट ने नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट प्रोग्राम (National Industrial Corridor Development Programme) के तहत 12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। कैबिनेट ने प्रोजेक्ट के लिए 28602 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। उम्मीद की जा रही है कि प्रोजेक्ट के पूरे होने के बाद इसमें करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा।

भारत की ग्लोबल वैल्यू चेन की स्थिति को मजबूत करने के लिए सरकार स्मॉर्ट इंडस्ट्रियल सिटी या इंडस्ट्रियल नोड्स की तैयार जमीन निवेशकों को ऑफर करेगी।

कहां बनेंगे स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी

देश के 10 राज्यों में 12 स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी बनाए जाएंगे। इसके अलावा मुख्य 6 कॉरिडोर को स्थापित किया जाएगा। इन शहरों में बनेंगे स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी-

  • उत्तराखंड में स्थित खुरपिया
  • पंजाब में स्थित राजपुरा पटियाला
  • महाराष्ट्र में दिघी
  • केरल में पलक्कड़
  • उत्तर प्रदेश में आगरा और प्रयागराज
  • बिहार में गया
  • तेलंगाना में जहीराबाद
  • आंध्र प्रदेश में ओरवक्कल और कोपारत्थी
  • राजस्थान में जोधपुर पाली

यह सभी सिटी पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान के दिशा के हिसाब से तैयार किया जाएगा। इन सिटी में मल्टी मोडल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित होगा। यह स्मार्ट सिटी प्लग एंड प्ले और वॉक टू वर्क कॉनसेप्ट को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को इस तरह तैयार किया जाएगा जिससे निवेशकों को इन सिटीज में काम शुरू करने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button