लाख कोशिशों के बाद भी Love Marriage के लिए नहीं मान रहे मां-बाप, तो इन 10 तरीकों से जल्द पीले होंगे हाथ
Love Marriage के लिए भारत में माता-पिता को मनाना आसान काम नहीं है। कई बार कपल की लाख कोशिशों के बाद भी मां-बाप राजी नहीं होते या फिर उनकी सहमति लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। अगर आप भी ऐसी ही समस्या से जूझ रहे हैं तो यहां हम ऐसे 10 कारगर तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से झटपट घरवालों को मनाया जा सकता है।
- लव मैरिज के लिए माता-पिता को मनाना कई लोगों के लिए बेहद मुश्किल हो जाता है।
- शादी के लिए मां-बाप के राजी नहीं होने पर कई बार लोग पार्टनर को भी खो देते हैं।
- कुछ खास तरीकों की मदद से पेरेंट्स को लव मैरिज के लिए राजी किया जा सकता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Love Marriage के लिए अगर आप भी मां-बाप को मनाने की तमाम कोशिशें करके थक चुके हैं, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। इस बात में कोई शक नहीं, कि भारत में आज भी कई पेरेंट्स लव मैरिज को सपोर्ट नहीं करते हैं, जिसके चलते या तो लोग अपने पार्टनर को खो देते हैं और जिंदगीभर कुंवारे रह जाते हैं या फिर समाज के दबाव में बिना प्यार वाले रिश्ते में बंधकर जिंदगी को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में, दोनों का नुकसान होता है और कई बार तो शादीशुदा जिंदगी भी बेहतर ढंग से नहीं चल पाती है। इन सब से बचने के लिए बेहतर है कि सही तरीके से मां-बाप को राजी कर लिया जाए, आइए आपको इससे जुड़े 10 असरदार तरीकों (love marriage ko arrange kaise kare) के बारे में बताते हैं।
1) समझदारी से बनेगी बात
सबसे पहले तो आपको भी माता-पिता की फीलिंग्स को समझने की कोशिश करनी होगी। उन्हें इस बात का अहसास कराएं कि आप उनके प्यार सपोर्ट और की कितनी कद्र करते हैं। मां-बाप को अपने पार्टनर के अच्छे गुणों के बारे में बताएं और उन्हें यह समझाने की कोशिश करें कि आप दोनों के बीच का रिश्ता कितना गहरा है। साथ ही, उनके डर और चिंताओं को भी सुनें और उनका जवाब देने के लिए तैयार भी रहें।
2) पार्टनर से मिलवाएं
माता-पिता को अपने पार्टनर से मिलवाने की कोशिशें भी करते रहें। इससे वे उन्हें व्यक्तिगत रूप से जान पाएंगे और उनकी पर्सनैलिटी और चरित्र का आकलन करने का भी उन्हें अच्छा मौका मिलेगा। साथ ही, आप इस बात का भी ख्याल रखें कि आपका पार्टनर आपके माता-पिता को भी वही प्यार और इज्जत दिखाता है, जैसा आप उनके लिए महसूस करते हैं।
3) लव मैरिज की वजह बताएं
अपने माता-पिता को समझाएं कि आप अपने पार्टनर से प्यार क्यों करते हैं और उनका साथ आपके लिए क्यों जरूरी है। अपनी फीलिंग्स को उनके आगे बयां करें और साफ शब्दों में अपने पार्टनर के प्रति प्यार को उनके आगे जाहिर करने की कोशिश करें। उन्हें बताएं कि आप उनके आशीर्वाद और सपोर्ट के बिना खुश नहीं रह सकते हैं।
4) परिवार की परंपराओं की इज्जत करें
अपने परिवार की परंपराओं का सम्मान करें और उन्हें समझाएं कि लव मैरिज को भी इन परंपराओं के मुताबिक किया जा सकता है। मां-बाप के साथ मिलकर आप एक ऐसी शादी का प्लान बना सकते हैं, जिसमें आप दोनों की रजामंदी हो जाए।
5) फैमिली के साथ वक्त बिताएं
अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करें। इससे आपके रिश्ते मजबूत होंगे और माता-पिता आपके लिए अपनी लकीर को मिटाने की कोशिश करेंगे। फैमिली के साथ फंक्शन्स में शामिल हों, डिनर या ड्राइव पर पार्टनर को भी फैमिली के साथ ले जाएं, जिससे आपसी रिश्ते को गहरा करने में मदद मिल सकती है।
6) समझौते में बुराई नहीं
अगर आप अपने माता-पिता के साथ समझौता कर सकते हैं, तो इससे पीछे न हटें। लव मैरिज के लिए ये रास्ता अपनाने में भी बुराई नहीं है। आप अपने माता-पिता की कुछ शर्तों को मानने के लिए तैयार हो सकते हैं, जैसे कि एक तय समय तक शादी के लिए इंतजार करना या पारंपरिक शादी का आयोजन करना।
7) माता-पिता को दें वक्त
अपने माता-पिता को अपने फैसले के बारे में सोचने और इसे स्वीकार करने का समय दें। उन पर दबाव बनाने की कोशिश न करें और सब्र करें। वक्त के साथ वे आपके फैसले को समझ जाएंगे और आपके पार्टनर को स्वीकार कर लेंगे।
8) भावनाओं को व्यक्त करें
अगर आप अपने पार्टनर से सच्चा प्यार करते हैं, तो अपनी फीलिंग्स को बयां करने से बिल्कुल न डरें। अपने माता-पिता को बताएं कि आप उनके आशीर्वाद और समर्थन के बिना कितना दुखी रहेंगे। उन्हें समझाएं कि आप दोनों का प्यार सच्चा है और आप अपने साथी के साथ एक खुश और सफल जीवन बिताना चाहते हैं।
9) पेशेवर मदद भी ले सकते हैं
आप अपने माता-पिता को मनाने में आपको ज्यादा मुश्किल हो रही है, तो एक पेशेवर की मदद लेने में भी कोई बुराई नहीं है। एक थेरेपिस्ट या काउंसलर आपको अपने माता-पिता के साथ बेहतर ढंग से बातचीत का रास्ता बता सकते हैं, जिससे आपको शादी के लिए उन्हें मनाने में काफी मदद मिल सकती है।
10) पार्टनर की फैमिली का सपोर्ट हासिल करें
अपने पार्टनर के परिवार से भी सपोर्ट हासिल करने की कोशिश करें। अगर उनके परिवार के सदस्य आपके माता-पिता से बात कर सकते हैं, तो यह आपकी लव मैरिज के लिए मददगार साबित हो सकता है।
याद रखें, कि लव मैरिज के लिए मां-बाप को मनाने में वक्त और मेहनत, दोनों लग सकती है। ऐसे में, आपको सब्र रखना होगा और समझदारी से बातचीत करते हुए अपने प्यार के लिए लड़ना होगा। अगर आप अपने माता-पिता को राजी करने में सफल होते हैं, तो जाहिर तौर पर ये शादी बिना किसी का दिल दुखाए पूरी की जा सकती है।