उत्तर प्रदेश

School Closed: अमरोहा के सरकारी स्कूल में पहुंच गए दो तेंदुए, डर से कमरों में कैद हुए बच्चे; करनी पड़ी छुट्टी

Leopard In Amroha School Closed खजूरी में पिछले काफी दिनों से तेंदुआ का जोड़ा घूम रहा था। अचानक से शनिवार को वो आबादी के पास बने सरकारी स्कूल में पहुंच गया। खाैफ के कारण बच्चे कमरों में कैद हो गए। गांव वाले लाठी और डंडे लेकर पहुंचे तब तक तेंदुआ भाग गया। बच्चों को सुरक्षित करके निकाला गया। स्कूल का अवकाश करना पड़ा।

HIGHLIGHTS

  1. कई दिन से कर रहे विचरण, पिंजरा लगाने की तैयारी में जुटा वन विभाग
  2. तेंदुआ की दहशत के कारण स्कूल का भी हुआ अवकाश

गजरौला/अमरोहा। Amroha News: गांव खजूरी में पिछले कई दिनों से तेंदुआ की दहशत बनी हुई है। अब तक तेंदुआ जंगल में देखे जाने का शोर था मगर, शनिवार की सुबह में आबादी में सरकारी स्कूल के पास तेंदुआ का जोड़ा दिखा तो हर कोई भयभीत हो गया।

स्कूल के बच्चे कक्षाओं में कैद हो गए। ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर खेतों में निकल आए। पुलिस भी पहुंच गई। फिर स्कूल का अवकाश करते हुए बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहुंचा। वन विभाग की टीम ने पहुंचकर गांव में पिंजरा लगाने की तैयारी शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button