मनरेगा में हो रही धांधली, बिजली विभाग के कर्मचारी ने वसूले हजारों रुपये; पंचायत अधिकारी समेत कई पर गिरेजी गाज

यूपी के आजमगढ़ में बिजली विभाग में आउटसोर्सिंग से तैनात एक कर्मचारी ने तथ्यों को छिपाकर मनमाने तरीके से 34562 रुपये का भुगतान करा लिया। जांच में इसकी पुष्टि हुई है। अब संबंधित कर्मचारी से धनराशि वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया है। साथ ही ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत अधिकारी और तकनीकी सहायक के खिलाफ भी कार्रवाई की संस्तुति के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को लिखा गया है।
आजमगढ़। गांवों में गरीबों के लिए वरदान बनी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में गोलमाल का मामला प्रकाश में आया है। बिजली विभाग में आउटसोर्सिंग से तैनात एक कर्मचारी ने तथ्यों को छिपाकर मनमाने तरीके से 34,562 रुपये का भुगतान करा लिया। जांच में पुष्टि होने पर अब संबंधित कर्मचारी से धनराशि वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी और तकनीकी सहायक के खिलाफ भी कार्रवाई की संस्तुति के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को लिखा गया है।
विकास खंड पल्हनी की ग्राम पंचायत महुवारी निवासी अजय कुमार सिंह ने एक ही परिवार के सदस्यों के नाम से अलग-अलग 27 फर्जी जाबकार्ड बनाकर शासकीय धन के दुरुपयोग किया गया है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ ने जांच अधिकारी नामित किया।