UP Police Exam: सॉल्वर बन परीक्षा देने आए राजस्थान के दो सिपाही गिरफ्तार, बायोमेट्रिक मिलान न होने पर खुली पोल
यूपी के बलरामपुर जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर रहे दो पुलिस कर्मियों को दबोच लिया गया। दोनों ही पुलिसकर्मी फर्जी परीक्षार्थी बनाकर परीक्षा देने के लिए आए थे। पकड़े गए आरक्षियों की पहचान राजस्थान के धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना अंतर्गत मोतीराम गांव निवासी भगवान सिंह और इसी थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव निवासी गोविंद सिंह के रूप में हुई है।
बलरामपुर। उत्तर पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर रहे दो पुलिस कर्मियों को महाराजा पाटेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज केंद्र पर बीते शनिवार को दबोच लिया गया। दोनों ही पुलिसकर्मी फर्जी परीक्षार्थी बनाकर परीक्षा देने के लिए आए थे। पकड़े गए आरक्षियों की पहचान राजस्थान के धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना अंतर्गत मोतीराम गांव निवासी भगवान सिंह और इसी थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव निवासी गोविंद सिंह के रूप में हुई है। 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ में तैनात भगवान सिंह अभ्यर्थी गजेंद्र सिंह की जगह परीक्षा देने आया था। चौथी वाहिनी सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) मथुरा में तैनात गोविंद सिंह उसके सहयोग में आया था।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि एमपीपी इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक को सूचना मिली कि अभ्यर्थी गजेंद्र सिंह अनुक्रमांक 1553758 का बायोमेट्रिक मिलान नहीं हो रहा है। अभ्यर्थी संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। वहां तैनात पुलिस ने सख्ती से आईडी मांगी तो उसने बताया कि वह भगवान सिंह है, जो अभ्यर्थी गजेंद्र सिंह निवासी नघेरा थाना कौलरी राजस्थान के स्थान पर परीक्षा देने आया है। उसका साथी गोविंद सिंह केंद्र के बाहर है।
यूपी पुलिस में सिपाही के रूप में हुई दोनों की पहचान
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की, तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पूछताछ में दोनों की पहचान यूपी पुलिस में तैनात आरक्षियों के रूप में हुई।
एसपी ने बताया कि सॉल्वर बनकर भगवान सिंह व उसके सहयोगी आरक्षी गोविंद सिंह की रिपोर्ट यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड को भेज दी गई है। एमपीपी इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा जा रहा है। इस घटना के बाद से पुलिस विभाग में अफरा-तफरी मच गई है। यहां चल रही पुलिस परीक्षा को लेकर केंद्रों पर सतर्कता और बढ़ा दी गई है।
सात केंद्रों पर 3003 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की लिखित परीक्षा के तीसरे दिन रविवार को जिले के सात केंद्राें पर 5856 में से 3003 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। 2853 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पुलिस भर्ती परीक्षा 30 व 31 अगस्त को भी होगी। परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि सात केंद्रों पर दोनों पालियों में 5856 अभ्यर्थियों को भाग लेना था। प्रथम पाली में 2928 अभ्यर्थियों में से 1477 अभ्यर्थी उपस्थित व 1451 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली 2928 अभ्यर्थियों में से 1526 उपस्थित व 1402 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।