कौन हैं खरगे-फरगे, हम नहीं जानते, कांग्रेस अध्यक्ष को नहीं पहचानते जदयू विधायक, कहा-नीतीश बनेंगे पीएम
भागलपुर. नई दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम प्रधानमंत्री चेहरा होने की बात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा कही गई. उनकी इस बात का समर्थन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया. माना जा रहा है कि इस एक दांव से सीएम नीतीश कुमार का नाम पीएम कैंडिडेट या संयोजक पद के लिए किनारे कर दिया गया है. अब इसको लेकर जदयू के नेता जहां शॉक्ड हैं, वहीं उनके शब्दों से भी उनका आक्रोश झलक रहा है. जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने बड़ा बयान देते हुए खरगे को पहचानने से ही इनकार कर दिया है.
गोपाल मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन बनाने के लिए सभी दलों को इकट्ठा किया और उन्होंने लगातार बैठकें भी करवाईं. लेकिन, अब जो बात प्रधानमंत्री को लेकर उठ रही है, यह नहीं उठानी चाहिए थी. गोपाल मंडल ने कहा, नीतीश कुमार को बिहार में ही नहीं पूरे देश में लोग जानते हैं. जदयू विधायक ने सवालिया लहजे में कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को कौन जानता है?
गोपाल मंडल ने कहा कि खरगे-फरगे को कोई नहीं जानता है. हम भी नहीं जानते थे. पत्रकार से जदयू विधायक ने कहा कि आपने नाम लिया तब हम जाने कि वह कांग्रेस अध्यक्ष हैं. उनको कौन जानता है. नीतीश कुमार को तो आम पब्लिक जानता है. वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की महंगाई को देखकर लोगों ने कांग्रेस को हटाया और भाजपा को लाया था. लेकिन, फिर से अब कांग्रेस को लाने का कोई सवाल ही नहीं उठाता. कांग्रेस पर लोगों का विश्वास नहीं है. कांग्रेस विश्वास करने लायक नहीं है और जनता भी कांग्रेस पर विश्वास नहीं करेगी.