धोखेबाज पार्टनर को रंगे हाथों पकड़ना पड़ा महंगा… पत्नी ने चली ऐसी चाल कि पति को हो गई जेल
HIGHLIGHTS
- पति ने लगाए थे हिडन कैमरे
- सबूत के तौर पर किए पेश
- पत्नी ने बाद में किया केस
एजेंसी, बीजिंग। किसी भी रिलेशनशिप में भरोसा काफी जरूरी होता है। रिलेशनशिप में धोखे की कोई जगह नहीं होती, लेकिन क्या हो जब आपका पार्टनर ही आपको धोखा देने लगे। ऐसा ही एक मामला चीन में सामने आया है, जहां एक पति को उसकी पत्नी धोखा दे रही थी। लेकिन जब उसने पत्नी को रंगे हाथों पकड़ा तो यह दांव उसके ऊपर ही उल्टा पड़ गया और उसे अब जेल की हवा खानी होगी।
दरअसल, चीन में यह वाकया फैन नामक शख्स के साथ हुआ। फैन को शक था कि उसके पत्नी उसे धोखा दे रही है। इस बात का पता लगाने के लिए उसने हिडन कैमरे का सहारा लिया। फैन ने लिविंग रूम से लेकर बेडरूम में हिडन कैमरे लगा दिए, लेकिन यह हिडन कैमरे की तरकीब फैन पर ही उल्टी पड़ गई।
कोर्ट में सबूत के तौर पर किया पेश
पत्नी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए फैन जो हिडन कैमरा लगाए थे, उसके जरिए उसने पत्नी को रंगे हाथों पकड़ लिया था। इसके बाद फैन ने इसे सबूत के तौर पर कोर्ट के सामने किया। लेकिन कोर्ट ने उसे ऐसा करने पर तीन माह की सजा सुनाई है।
कोर्ट ने सुनाई सजा
इन सबूतों को कोर्ट में पेश किए जाने के बाद फैन की पत्नी ने सिविल डैमेज के लिए कोर्ट में नागरिक मुकदमा दायर किया। साथ ही वह पुलिस थाने भी पहुंची और अपने पति पर बगैर सहमति के कैमरे लगाने का केस दर्ज किया। जिसके बाद कोर्ट ने पति को सजा सुनाई है।