
दिनांक 14 दिसंबर 2024, शनिवार की संध्या को रायपुर के महादेव घाट में निरंतर क्रम में 26वीं बार बनारस की तर्ज पर खारुन गंगा महाआरती की गई।
खारुन गंगा महाआरती महादेव घाट जनसेवा समिति द्वारा करणी सेना छत्तीसगढ़ एवं समिति के प्रमुख वीरेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में संपूर्ण विधि-विधान से प्रशिक्षित ब्राह्मणों के हाथों भक्तिपूर्वक माँ खारुन गंगा मैया की आरती कर सर्दी का स्वागत किया गया।
आरती के उपरांत आगंतुक श्रद्धालुओं को खीर प्रसादी का वितरण किया गया जिसके पश्चात् दर्शनार्थियों ने अपने-अपने गंतव्य की ओर रुख किया।
खारुन गंगा आरती के सूत्रधार वीरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि निरन्तर 2 वर्षों से होती आ रही यह पावन आरती अब रायपुर वासियों के लिये एक मासिक लोक उत्सव बन चुकी है जिसमें हर महीने शहर भर के श्रद्धालु भारी संख्या में श्रद्धा भाव के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर आनंद और पुण्य लाभ के भागी बनते हैं।