Share Market Close: FMCG शेयरों में जारी खरीदारी के बाद चढ़ गया बाजार, निफ्टी 24,000 अंक के पार
आज शेयर बाजार में तेजी भरा कारोबार देखने को मिला है। शुरुआती कारोबार से ही सेंसेक्स और निफ्टी उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहे थे। वैश्विक बाजार से मिले पॉजिटिव रिस्पांस और ब्लूचिप्स के शेयरों में खरीदारी की वजह से बाजार में तेजी आई थी। आज सेंसेक्स 147 और निफ्टी 41 अंक चढ़कर बंद हुआ। आज डॉलर के मुकाबले रुपया गिरावट के साथ बंद हुआ।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुआ है। वैश्विक बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों और ब्लूचिप्स के शेयरों में खरीदारी ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की।
आज सेंसेक्स 147.89 अंक या 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 81,053.19 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 41.30 अंक या 0.17 प्रतिशत चढ़कर 24,811.50 अंक पर पहुंच गया।
आज पावर इंडेक्स 1 फीसदी गिरकर बंद हुआ। फार्मा, तेल और गैस, ऑटो, आईटी सेक्टर इंडेक्स में भी हल्की गिरावट देखने को मिली। वहीं बैंक, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, टेलीकॉम सेक्टर में 0.5 से 1.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। आज बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.5 फीसदी की तेजी आई।
टॉप गेनर और लूजर शेयर
निफ्टी पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और अपोलो हॉस्पिटल के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, एनटीपीसी, विप्रो और एमएंडएम लाल निशान पर बंद हुआ ।