राष्ट्रीय

Train Cancelled List: यात्री कृपया ध्यान दें… 20 अगस्त को 15 ट्रेनें कैंसल, सफर पर जाने से पहले चेक करें लिस्ट

रक्षाबंधन के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए पहले से ट्रेन टिकट बुक की जाती हैं, लेकिन रेलवे ने मेंटेनेंस कार्यों के कारण कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड पर इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते ये ट्रेनें रद्द की गई हैं।

HIGHLIGHTS

  1. राजनांदगांव-कलमना रेल खंड पर हो रहा काम।
  2. मेंटेनेंस का ध्यान रखना ट्रेनों के लिए बहुत जरूरी।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। 19 अगस्त को देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार बना। इस त्योहार के लिए घर से बाहर रह रहे लोग अपनों के पास छुट्टी लेकर जाते हैं। पहले से ही आने-जाने के लिए ट्रेन की टिकट बुक करवा लेते हैं।

आपको बता दें कि रेलवे ने कई कारणों की वजह से ट्रेनों को कैंसल किया है। इस दौरान आपको किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो, इसलिए हम कैंसिल ट्रेन की लिस्ट लेकर आए हैं।

ट्रेनों को कैंसिल करने का कारण

भारत में रेलवे का नेटवर्क बहुत बड़ा है। करोड़ों यात्री ट्रेन में ही सफर करते हैं, क्योंकि यह उनको लंबी दूरी के लिए सुरक्षित व आरामदायक लगती है। अब ऐसे में इसका मेंटेनेंस का ध्यान रखना भी जरूरी होता है, क्योंकि ट्रेनों के परिचालन के लिए यह जरूरी हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के कुछ रेलवे स्टेशनों पर इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के काम हो रहे हैं। यही कारण है कि इन ट्रेनों को कैंसल करना पड़ा है।

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

  1. 19 और 20 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08756 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू स्पेशल कैंसिल.
  2. 19 और 20 अगस्त को रामटेक से छूटने वाली 08751 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल.
  3. 19 और 20 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08754 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू स्पेशल कैंसिल.
  4. 19 और 20 अगस्त को रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल.
  5. 19 और 20 अगस्त को तिरोडी से छूटने वाली 08282 तिरोडी- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल.
  6. 19 को 20 अगस्त को तुमसर से छूटने वाली 08283 तुमसर-तिरोडी मेमू स्पेशल कैंसिल.
  7. 20 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल.
  8. 20 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी -टाटा एक्सप्रेस कैंसिल.
  9. 19 और 20 अगस्त को शहडोल से छूटने वाली 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस कैंसिल.
  10. 20 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 11753 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी- रीवा एक्सप्रेस कैंसिल.
  11. 20 अगस्त को शालीमार से छूटने वाली 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस कैंसिल.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button