उत्तर प्रदेश
UP News: दुष्कर्म के जिस आरोपित को मृत मानकर पुलिस ने बंद की फाइल, वो 13 वर्ष बाद मिला जिंदा

Shahjahanpur Crime News Update News आरोपित के एक युवती से प्रेस संबंध थे। वर्ष 2011 में दुष्कर्म व लूट के आरोप में गया था जेल। जमानत पर आने के बाद उसने स्वजन से सभी संपर्क तोड़ लिए और हरियाणा में मजदूरी करने लगा। उसने किसी से स्वजन को फोन कर कहलवाया कि उसका कैंसर का इलाज चल रहा है। फिर उसने मौत की बात भी पहुंचा दी।
HIGHLIGHTS
- सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के रौरा गांव निवासी शुक्रवार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल
- पुलिस ने निरस्त करवा दिए थे कु्र्की के आदेश, शव नहीं मिला था आरोपित का
शाहजहांपुर। युवती से दुष्कर्म व लूट के आरोपित ने सजा से बचने के लिए अपनी ही मृत्यु की कहानी गढ़ दी। सिर्फ जानकारी के आधार पर 13 वर्ष तक स्वजन व पुलिस मानते रहे कि वह अब इस दुनिया में नहीं है।
जांच करने की बजाय अधिकारियों ने उस पर दर्ज मुकदमे की फाइल बंद कर दी। कुर्की की कार्रवाई भी स्थगित हो गई, लेकिन शुक्रवार को वह गांव में ही स्वजन से मिलने पहुंचा तो पकड़ा गया।