राष्ट्रीय

LIVE Updates: ट्रैक पर रखी संदिग्ध वस्तु से टकराकर कानपुर में बेपटरी हुई साबरमती एक्सप्रेस… कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले

बीती रात देश में एक और बड़ा रेल हादसा हो गया। कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। अच्छी बात यह रही कि ट्रेन की गति धीमी होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं, जिन्हें पहले कानपुर और फिर उनके गंतव्य पहुंचाया गया।

HIGHLIGHTS

  1. ड्राइवर के मुताबिक, इंजन किसी चीज से टकराया
  2. रेलवे पुलिस साजिश के एंगल से भी कर रही जांच
  3. यात्रियों को बसों के जरिए कानपुर पहुंचाया गया

ब्यूरो, कानपुर (Sabarmati Express Derail In UP)। वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस बीती रात कानपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रात करीब ढाई बजे कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। अच्छी बात यह रही कि किसी यात्री के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है।

राहत तथा बचाव कार्य जारी हैं। यात्रियों को बसों के जरिए कानपुर ले जाया गया। रेलवे के आला अधिकारी मौके पर हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, ड्राइवर का कहना है कि इंजन बोल्डर (भारी पत्थर) जैसी किसी चीज से टकराया, जिसके बाद एक-एक कर बोगियां पटरी से उतरती चली गईं। पुलिस साजिश के एंगल से भी जांच कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि कहीं पटरी पर कोई संदिग्ध चीज तो नहींं थी।

रेल मंत्री की एक्स पोस्ट, पटरी पर रखी थी संदिग्ध चीज

इस बीच, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णवी ने अपने एक्स पोस्ट में भी साजिश की ओर इशारा किया है। उन्होंने लिखा, ‘साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) का इंजन रात 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराकर पटरी से उतर गया। सबूत जुटा लिए गए हैं। आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है। यात्रियों को कोई चोट नहीं आई। यात्रियों के लिए अहमदाबाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है।

naidunia_image

साबरमती हादसे के कारण ये ट्रेनें हुई रद्द

  • 01823/01824 (वी झाँसी-लखनऊ) JCO 17.08.24
  • 11109 (वी झाँसी-लखनऊ जंक्शन) JCO 17.08.24
  • 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO 17.08.24
  • 01814/01813 (कानपुर-वी झांसी) JCO 17.08.24
  • 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO 17.08.24
  • 01889/01890 (ग्वालियर-भिंड) JCO 17.08.24

naidunia_image

इन ट्रेनों का बदला गया मार्ग

  • 11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झांसी) JCO 16.08.24 परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वी झाँसी.
  • 22537 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.2024 गोविंदपुरी-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वी झाँसी.
  • 20104 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.24 कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वी झांसी

naidunia_image

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button