Bihar School News: अब मिड डे मील में घोटाला करना मु्श्किल ही नहीं नामुमकिन, सरकार ने उठाया कठोर कदम

बिहार सरकार ने मध्याह्न भोजन योजना (अब प्रधानमंत्री पोषण योजना) में शिकायतों को दूर करने के लिए कठोर कदम उठाया है। राज्य सरकार ने जिलेवार जांच करने का निर्णय लिया है। एक नवंबर से शुरू होने वाली इस जांच में दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। शिक्षा विभाग व्हाट्सएप पर शिकायतें स्वीकार कर रहा है और 48 घंटों के भीतर जांच और कार्रवाई की जा रही है।
HIGHLIGHTS
- बिहार में मिड डे मिल योजना को लेकर सरकार ने सख्त कदम उठाया है
- इस योजना में हेराफेरी को रोकने के लिए हर सप्ताह जांच का आदेश दिया
पटना। Bihar News: बिहार के सभी सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना की हर हफ्ते जांच होगी। एक नवंबर से जिलेवार इसकी जांच करायी जाएगी। शिक्षा विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप पर आ रही शिकायतों की जांच हेतु जिलों को निर्देश जारी किया है।
निर्देश के मुताबिक मध्यह्न भोजन योजना, जिसका नाम अब प्रधानमंत्री पोषण योजना है, में कई प्रकार की शिकायतें मिल रही हैं। इसके मद्देनजर हर विद्यालय में बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन की जांच कराने हेतु जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।