हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर तनातनी: कंगना रनौत ने राहुल गांधी को बताया- सबसे खतरनाक और विनाशकारी आदमी
राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग की ताजा रिपोर्ट सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने रविवार को कहा था, ‘भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) अध्यक्ष के खिलाफ लगे आरोपों से संस्था की शुचिता के साथ समझौता हुआ है। अब यदि निवेशकों के पैसे डूबे, तो जिम्मेदार कौन होगा?’ कंगना ने इसी पर प्रतिक्रिया दी।
HIGHLIGHTS
- हिंडनबर्ग ने ताजा रिपोर्ट में सेबी पर निशाना साधा है
- अमेरिकी फर्म की इस रिपोर्ट में भी अडाणी ग्रुप का जिक्र
- रिपोर्ट सामने आने के बाद देश में मचा सियासी बवाल
एजेंसी, नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस एमपी राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। हिंडनबर्ग केस में राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने उन्हें ‘सबसे खतरनाक, जहरीला और विनाशकारी आदमी’ बता दिया।
कंगना रनौत ने एक्स पर लिखा, ‘राहुल गांधी सबसे खतरनाक आदमी हैं। वह कड़वे, जहरीले और विनाशकारी हैं। उनका एजेंडा है कि अगर वह प्रधानमंत्री नहीं बन सकते, तो इस देश को बर्बाद भी कर सकते हैं।’
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘राहुल गांधी कल रात से हिंडनबर्ग रिपोर्ट का समर्थन कर रहे थे, जो अब बेकार साबित हुई है। वह इस देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। राहुल जी, जीवन भर विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हो जाइए। इस देश के लोग कभी आपको अपना नेता नहीं बनाएंगे। तुम कलंक हो।’
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर इसलिए मचा हंगामा
- हिंडनबर्ग के ताजा आरोप: अदानी समूह के खिलाफ सेबी ने एक्शन नहीं लिया, क्योंकि संस्था प्रमुख माधवी बुच और उनके पति धवल बुच की अदाणी समूह में हिस्सेदारी है।
- सेबी प्रमुख की सफाई: सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने हिंडनबर्ग रिसर्च के हितों के टकराव के आरोप को बेबुनियाद और तथ्यहीन करार दिया है।
- अदाणी समूह की प्रतिक्रिया: अदाणी समूह ने भी नए आरोप को बदले की भावना से प्रेरित, दुर्भावनापूर्ण बताते हुए कहा कि हिंडनबर्ग ने अपने फायदे के लिए ये आरोप लगाए हैं।
- क्या है हिंडनबर्ग: हिंडनबर्ग एक अमेरिकी रिसर्च एवं निवेश फर्म और शार्ट-सेलिंग कंपनी है, जो ऐसे आरोप लगाकर बाजार में शार्ट-सेलिंग कर मुनाफा कमाती है।