भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता आज मेरठ समेत वेस्ट यूपी के विभिन्न जिलों में तिरंगा मार्च निकाल रहे हैं। मेरठ में ट्रैक्टर मार्च के पहुंचने से पहले ही कमिश्नरी में ताला जड़ दिया। वहीं बिजनाैर में कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्का मुक्की हो गई।
भारतीय किसान यूनियन की ओर से आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकाला जा रहा है। मेरठ में भाकियू कार्यकर्ताओं की ओर से कमिश्नरी का घेराव कर किसानों की समस्याओं को जोर-शोर से उठाया जाएगा। किसान ट्रैक्टरों में सवार होकर कंकरखेड़ा और गंगानगर की ओर से कमिश्नरी पहुंच रहे हैं। इसी तरह सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में भी भाकियू कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा निकालकर जिलाधिकारी को ज्ञापन साैंपेंगे।
ट्रैक्टर मार्च के दौरान पिछले माह दिए गए ज्ञापन की समस्याओं को भी अधिकारियों के सामने रखा जाएगा। मेरठ में ट्रैक्टर तिरंगा मार्च को लेकर गुरुवार को भी नंगलाताशी कंकरखेड़ा में बैठक हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में कमिश्नरी पहुंचने का आह्वान किया। सुबह से ही ट्रैक्टरों की कतारें कमिश्नरी की ओर पहुंचना शुरू हो गईं।