छत्तीसगढ़
गौरेला पेंड्रा मरवाही : विश्व आदिवासी दिवस पर 8 महिला हितग्राहियों को कलेक्टर ने सौपे वन अधिकार पत्र
विश्व आदिवासी दिवस पर 8 महिला हितग्राहियों को कलेक्टर ने सौपे वन अधिकार पत्र
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 089अगस्त 2023/विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज जिले के 8 महिला हितग्रोहियों को कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी ने वन अधिकार पत्र सौंपी। इनमें लीला बाई बैगा, प्रेमवती बैगा, अमरतिया बाई बैगा, मानकुंवर, अमरतिया, सरिता, योगवती एवं मीरा बाई शामिल है। कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में वन अधिकार पत्र वितरण के दौरान अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए के.पी. तेन्दुलकर, एसडीएम मरवाही दिलेराम डाहिरे एवं पेंड्रारोड अमित बेक, संयुक्त कलेक्टर प्रिया गोयल एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. ललित शुक्ला भी उपस्थित थे।