
पूरा मामला 20 फरवरी की रात का है, जब पति अमृत केरकेट्टा और उसकी दूसरी पत्नी जयमति बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान अफेयर के शक को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और आरोपी अमृत ने जयमति से रहने लगा कि तुम्हारा किसी और के साथ अफेयर है।
दोनों के बीच काफी ज्यादा विवाद बढ़ गया फिर पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। नशे की हालत में उसने पहले लात-घूंसों से पीटा, फिर डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ने गांव के अपने तीन दोस्तों को घर बुलाया।
आरोपी अमृत ने अपने दोस्त मयंक, श्रवण और राजेंद्र के साथ घर में बैठकर लाश को ठिकाने लगाने के लिए साजिश रची। फिर चारों ने मिलकर लाश को खेतों में ले जाकर आग लगा दी। इसके बाद सभी लोग अपने-अपने घर वापस चले गए।
21 फरवरी की सुबह जब लोग शौच करने के लिए खेतों की तरफ गए तो वहां उन्हें जले हुए पैर और पास ही पड़े अधजले कंकाल दिखे। इसके बाद गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने फिर जब आरोपी से सख्ती दिखाई तो उसने बताया कि कंकाल उसकी पत्नी जयमति विश्वकर्मा का ही है। बता दें, अमृत की पहली पत्नी की मौत बीमारी से हो गई थी। कुछ साल पहले ही आरोपी ने जयमति से शादी की थी।
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल साक्ष्य छिपाने में मदद करने वाले आरोपी के तीनों दोस्त फरार हैं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।