Arvind Kejriwal Resign: सैलरी-भत्ता, बंगला-गाड़ी… पूर्व सीएम केजरीवाल को अब क्या-क्या मिलेगा?

दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने 17 सितंबर को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे की घोषणा के साथ ही ये सवाल उठने लगे थे कि अगर केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफा देते हैं तो क्या वह मुख्यमंत्री के तौर पर मिली सुविधाओं को छोड़ेंगे? आज आप ने साफ कर दिया है कि वह सभी सुविधाएं त्याग देंगे। ऐसे में पढ़ें केजरीवाल को अब कौन-सी सुविधाएं मिलेंगी।
HIGHLIGHTS
- इस्तीफा स्वीकार हाेने पर मुख्यमंत्री की सुविधाएं छोड़ेंगे अरविंद केजरीवाल
- केजरीवाल को हर महीने 1.70 लाख की जगह 90 हजार रुपये ही मिलेंगे
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (17 सितंबर) को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। संवैधानिक प्रक्रिया के अनुसार केजरीवाल का इस्तीफा तब स्वीकार माना जाएगा, जब देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उस पर हस्ताक्षर करेंगी। उनके हस्ताक्षर के साथ ही अरविंद केजरीवाल दिल्ली के पूर्व सीएम हो जाएंगे।
इस प्रक्रिया के बाद केजरीवाल को नैतिक आधार पर उन सभी सुविधाओं को त्यागना होगा जो दिल्ली का सीएम होने के नाते उन्हें मिली हैं। इन सुविधाओं में सीएम का बंगला, गाड़ी, सिक्योरिटी, वेतन-भत्ते आदि भी शामिल हैं।