भिलाई में सामूहिक दुष्कर्म के दो दिन बाद नाबालिग ने की आत्महत्या, बॉयफ्रेंड ने घर बुलाकर दोस्तों के साथ लूटी थी इज्जत
छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक नाबालिग के साथ बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों द्वारा रेप किए जाने का मामला सामने आया है। लड़की ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके मोबाइल में सबूत हैं। सुसाइड नोट के आखिरी में मोबाइल के पैटर्न लॉक का सिंबल भी बनाया।
HighLights
- स्मृति नगर चौकी क्षेत्र की घटना
- आरोपी बॉयफ्रेंड और दोस्त फरार
- पीड़िता के परिजन ने किया हंगामा
भिलाई : स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में एक नाबालिग ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद आक्रोशित स्वजनों ने पुलिस चौकी का घेराव किया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
नाबालिग ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना के दो दिन बाद आत्महत्या की। नाबालिग ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट और मोबाइल में भी सुबूत छोड़ा। अभी आरोपी बॉयफ्रेंड व उसके साथी फरार हैं।
17 साल उम्र, 18 फरवरी को घर में लगाई फांसी
- स्मृति नगर चौकी क्षेत्र की 17 वर्षीय नाबालिग ने 18 फरवरी को अपने घर पर फांसी लगा ली। नाबालिग के कमरे में एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने उसके बॉयफ्रेंड आदी बारले और उसके साथियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है।
- सुसाइड नोट में उसने मोबाइल में कुछ चैटिंग होने का जिक्र किया है, जिससे सामूहिक दुष्कर्म की बात साबित हो सकती है। अंत में उसने अपने मोबाइल पैटर्न लॉक का सिंबल भी बनाया है।
- बुधवार को मृतका का स्वजनों ने समाज के लोगों के साथ पुलिस चौकी का घेराव किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
एक ही मोहल्ले में रहते थे, चल रहा था प्रेम प्रसंग
प्रारंभिक जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि नाबालिग का उसके ही मोहल्ले में रहने वाले आदी बारले से बीते जून से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच फोन पर बातें और वाट्सएप पर चैट भी चलता था।
इसके बाद आदी ने जिंदगी भर उसका साथ देने का वादा कर उसका दैहिक शोषण शुरू कर दिया था। आरोपी आदी के दोस्तों को जब यह पता चला तो सभी ने पीड़िता से सामूहिक दुष्कर्म की योजना बनाई।
आदी ने 16 फरवरी को पीड़िता को घर पर अकेले होने की बात बोलकर अपने कमरे में बुलाया। इसके बाद वहां उसके दोस्त भी पहुंच गए। सभी ने मिलकर सभी पीड़िता से गैंगरेप किया।
इस घटना से लड़की इतनी टूट गई की उसने पूरी सच्चाई अपने भाई और मां को बताई। इसके बाद 18 फरवरी की दोपहर जब घर में कोई नहीं था, तब वह पंखे से फंदा बनाकर झूल गई।
सुसाइड नोट में लिखी है ये बातें
नाबालिग के कमरे में जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें उसने अपने बॉयफ्रेंड आदी बारले का जिक्र है। सुसाइड नोट में लिखा है “मैंने जो किया मानती हूं गलती मेरी है, लेकिन आदी और मेरी मर्जी से हुआ सब, और उसके अलावा आज तक कभी कोई ऐसी चीज मैंने किसी के साथ नहीं की। ये कोई पहली बार नहीं था। उसके घर मैं आती जाती थी। तब से ये सब है। 2 जून 2024 से सब चला आ रहा है। कभी जबरदस्ती तो कभी मेरी मर्जी से।लड़की के मोबाइल फोन से वाट्सएप चैट और कुछ काल रिकार्डिंग मिले हैं। इससे दोनों के बीच के संबंध की पुष्टि हो रही है।