IND vs NZ 1st Test: बेंगलुरु में बारिश बिगाड़ेगी खेल! टीम इंडिया को कैंसिल करना पड़ा ट्रेनिंग सेशन

IND vs NZ 1st Test भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का 16 अक्टूबर से आगाज होगा। पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए भारतीय टीम ने सोमवार को जमकर अभ्यास किया था लेकिन मंगलवार को बारिश के कारण रोहित शर्मा एंड कंपनी को ट्रेनिंग सेशन कैंसिल करना पड़ा।
HIGHLIGHTS
- 16 अक्टूबर से होगा टेस्ट सीरीज का आगाज
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाएंगे 3 टेस्ट
- बेंगलुरु में मौसम ने ले ली है करवट
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का 16 अक्टूबर से आगाज हो रहा है। पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए दोनों ही टीमें बेंगलुरु पहुंच चुकी हैं।
भारतीय टीम ने सोमवार को जमकर अभ्यास किया था। गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों ने अपनी कमियों को दूर किया, लेकिन मंगलवार को खराब मौसम और बारिश के कारण रोहित शर्मा एंड कंपनी को ट्रेनिंग सेशन कैंसिल करना पड़ा।