बिग बॉस कंटेस्टेंट Oviya का MMS हुआ था लीक, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस ओविया का एक एमएमएस इंटरनेट पर वायरल हो रहा था। इसके बाद से कई सारे ट्रोलर्स उनकी जमकर आलोचना करने लगे। हालांकि अब अभिनेत्री ने उन्हें अपनी भाषा में जवाब दिया है। वीडियो लीक होने के बाद ओविया ने एक फोटो शेयर की है और कमेंट्स सेक्शन में कई यूजर्स को जवाब भी दिया है।
HIGHLIGHTS
- कौन हैं तमिल एक्ट्रेस ओविया हेलेन
- बिग बॉस तमिल में ले चुकी हैं हिस्सा
- मलयालम सिनेमा से की थी शुरुआत
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्राइवेट वीडियो लीक और वायरल होने के बाद अभिनेत्री ओविया सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। जैसे ही ये वीडियो कई सारे प्लेटफार्मों पर पहुंचने लगा लोगों ने ओविया को ट्रोल करना और उनके बारे में गंदे गंदे कमेंट्स करना शुरू कर दिया। लेकिन अब एक्ट्रेस ने इन सभी ट्रोलर्स को अपनी भाषा में जवाब दिया है।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है। इसमें वो ब्लैक कलर के कुर्ते में क्रॉस फिंगर किए हुए दिखाई दे रही हैं। एक तरफ जहां कुछ लोग ओविया के सपोर्ट में बोल रहे हैं और उनका कहना है कि ओविया का ये वीडियो डीप फेक है। वहीं कुछ लोगों का दावा है कि वायरल वीडियो सच है और ये ओविया का ही है।