Bihar Flood News Live: बिहार में बाढ़ से कहां-कहां मच रही तबाही? देखें भयावह तस्वीरें; कमला बलान से पानी ओवरफ्लो

Flood in Bihar बिहार के दरभंगा समेत कई जिले में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। कोसी और कमला नदी के जलस्तर में मामूली कमी के बाद फिर वृद्धि हुई है जिससे निचले इलाकों में बसे लोगों को घर छोड़ने की संभावना बन गई है। कई पंचायतों में लोग पानी से घिरे हुए हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
HIGHLIGHTS
- बिहार के दरभंगा के कई गांवों में बाढ़ से स्थिति हुई खराब
- बेतिया में बांध टूटने से कई गांवों में घुसा पानी
पटना/ दरभंगा/भागलपुर। Bihar News: दरभंगा जिले में बाढ़ की स्थिति मंगलवार को भी गंभीर बनी रही। कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड से होकर गुजरने वाले कोसी और कमला नदी के जलस्तर में सोमवार की रात मामूली कमी हुई। लेकिन, मंगलवार की अहले सुबह से जलस्तर में फिर वृद्धि शुरू हो गई है।
बताया जा रहा है कि कमला बलान नदी के पूर्वी तटबंध के ऊपर से भिंडुआ पंचायत के गोबराही गांव के सामने लगभग एक किलोमीटर की दूरी में पानी ओवरफ्लो होकर बह रही है, जिससे कोसी व कमला बलान के जलस्तर फिर से वृद्धि होने लगी है। जलस्तर में वृद्धि से निचले इलाकों में बसे लोगों को अब घर छोड़कर पलायन करने की संभावना बनती जा रही है। बाढ़ प्रभावित चारों पंचायत में प्रभावित लोगों को समस्या जस की तस बनी हुई है।