UP News: अब वाट्सएप पर भेजा जाएगा हाउस टैक्स का बिल और बकाया नोटिस, नगर निगम निजी कंपनी से करेगी अनुबंध
UP News हाउस टैक्स का बिल भेजने की प्रक्रिया को अब और आसान बनाने की तैयारी है। अभी तक एमएमएस से बिल भेजा जाता था। इसके अलावा हार्ड कापी या फिर नगर निगम की बेवसाइट से बिल मिल जाता है। जलकल विभाग की तरह वाट्सएप पर अब हाउस टैक्स और नोटिस भेजा जाएगा। इसके नगर निगम निजी कंपनी से अनुबंध करेगी।
लखनऊ। हाउस टैक्स का बिल भेजने की प्रक्रिया को अब और आसान बनाने की तैयारी है। अभी तक एमएमएस से बिल भेजा जाता था। इसके अलावा हार्ड कापी या फिर नगर निगम की बेवसाइट से बिल मिल जाता है लेकिन अब जलकल विभाग की तरह वाट्सएप पर भी आएगा हाउस टैक्स का बिल।
इसके साथ ही बकायेदारों को नोटिस और भुगतान करने का लिंक भी वाट्सएप पर ही आएगा। इसके लिए उस निजी कंपनी से अनुबंध किया जाएगा, जो जलकल विभाग की तरफ से पानी और सीवर का बिल वाट्सएप पर भेज रहा है।