Amethi Murder Case: अमेठी हत्याकांड के बाद पीड़ित परिवार से मिले नेता, दिलाया न्याय का भरोसा
अमेठी में शिक्षक परिवार की हत्या के बाद सियासत गरमा गई है। बसपा सपा और भाजपा के नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया। पुलिस ने तीन जिलों की पुलिस को हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए लगाया है। मुख्यमंत्री ने भी मामले का संज्ञान लिया है और जल्द ही पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दी जाएगी।
रायबरेली। शुक्रवार की सुबह अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा के आने के बाद बसपा के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार, समाजवादी पार्टी के आरपी यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय, राज्य एवं स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने गांव पहुंचकर शिक्षक के परिजनों को हर संभव मदद दिलाए जाने का भरोसा दिलाया।
डॉ मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि यह राजनीति का समय नहीं है, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के साथ-साथ मदद की जरूरत है। तीन जनपदों की पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई है। पीड़ित परिवार हमारे परिजन की तरह है। शिक्षक परिवार की नृशंस हत्या का कोई भी दोषी बक्सा नहीं जाएगा।