राष्ट्रीय

‘तो पाकिस्तान को अंजाम भुगतना होगा…’, शहबाज शरीफ को UNGA में भारत ने बताया झूठा; सुनाई खरी-खरी

India hit Pak in UNGA भारत ने यूएनजीए में कश्मीर पर बयान को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पर पलटवार किया है। भारत ने कहा कि पाक को यह समझना चाहिए कि उसे भारत के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद के परिणाम भुगतने होंगे। भारत ने उसे सबसे बड़ा पाखंडी भी बताया और कहा कि उसके चलते ही कई देशों में आतंकी घटना हुई है।

HIGHLIGHTS

  1. कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने पाक को कड़ी फटकार लगाई।
  2. भारत ने कहा- जिसका देश सेना चलाए उसे हिंसा की बात नहीं करनी चाहिए।

पीटीआई, संयुक्त राष्ट्र। भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेपर्दा किया है। पाक को आतंक का मसीहा बताते हुए भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में खूब खरी खोटी सुनाई। दरअसल, पाक पीएम शहबाज शरीफ ने बीते दिन जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया था, जिसके जवाब में भारत ने कड़ी फटकार लगाई।

तो अंजाम भुगतने होंगे

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र की आम सभा में शहबाज शरीफ ने एक बार फिर कश्मीर का रोना रोने के साथ भारत के चुनौती बताई थी। इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि दुनिया भर में आतंकवादी घटनाओं पर उसके “अंगुलियों के निशान” हैं और पाक को यह समझना चाहिए कि भारत के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद के उसे परिणाम भुगतने होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button