उत्तर प्रदेश
वाहन टो करने वाले क्रेन ने अचानक लगाई ब्रेक, पीछे से आ रही तेज कार जा टकराई; एयर बैग तो खुला लेकिन…
हरियाणा के ग्रेटर फरीदाबाद में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 26 साल के प्रणव की मौके पर ही मौत हो गई। प्रणव अपनी कार से कहीं जा रहा था कि रास्ते में एक गाड़ी टो करने वाली क्रेन ने अचानक ब्रेक मार दिया। कार तेज रफ्तार में होने के कारण पीछे से क्रेन से जा टकराई और प्रणव की मौत हो गई।
फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद में रविवार रात मास्टर रोड पर अचानक ब्रेक लगाने से वाहन टो करने वाली क्रेन में पीछे से एक युवक की कार टकरा गई। जिसके बाद न सिर्फ उसकी कार का कचूमर निकल गया बल्कि ड्राइवर भी बेहोश हो गया।
कार सवार को तुरंत अमृता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर मौके से टो क्रेन का चालक फरार हो गया।