Lifestyle

कौन हैं Miss Universe India 2024 का ताज अपने सिर पर सजाने वाली Riya Singha और कैसा रहा अब तक का सफर

रविवार 22 सितंबर को जयपुर में Miss Universe India 2024 ब्यूटी कॉन्टेस्ट आयोजित किया गया जिसमें Riya Singha ने इस ताज को अपने नाम किया। इस इवेंट में बतौर जज पूर्व ब्यूटी क्वीन और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी शिरकत की। अब रिया इंटरनेशनल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। आइए जानें रिया के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में।

HIGHLIGHTS

  1. जयपुर में 22 सितंबर को Miss Universe India प्रतियोगिता का फाइनल आयोजित हुआ।
  2. रिया सिंघा ने मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीता।
  3. इस प्रतियोगिता में उर्वशी रौतेला ने बतौर जज हिस्सा लिया।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रविवार 22 सितंबर को राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित हुई प्रतियोगिता Miss Universe India 2024 का खिताब रिया सिंघा ( Riya Singha) ने अपने नाम कर लिया है। ये प्रतियोगिता हर साल आयोजित की जाती है और इसकी विजेता (Miss Universe India 2024 Winner) भारत को इंटरनेशनल स्तर पर आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं। इस साल ये अवसर रिया सिंघा को मिला है। उन्होंने मिस यूनिवर्स इंडिया की प्रतियोगिता के दौरान अपनी अद्भुत सूझबूझ और खूबसूरती का परिचय दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button