
पैसों की बारिश कराने का झांसा देकर कथित तांत्रिक ने दो लोगों से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये ठगे। पैसों की बारिश तो नहीं हुई, लेकिन पैसे वापस मांगने का दबाव बनाने पर तांत्रिक ने तीन दिनों के भीतर दोनों की साइनाइड मिला गंगाजल पिलाकर हत्या कर दी। उसकी वारदातों के राजदार ने चुप रहने के लिए पैसे मांगे तो सीरियल किलर बन चुके आरोपित ने चार दिनों बाद पत्थर के वार से उसकी भी हत्या कर चेहरा विकृत कर दिया।
आरोपित का नाम सुखवंत साहू उर्फ सुखु है। वह दुर्ग जिले का निवासी है। पुलिस ने बताया कि 27 नवंबर को सुखवंत ने नवा रायपुर निवासी हंसराम साहू की साइनाइड पिलाकर हत्या की। उन्होंने आरोपित के झांसे में आकर एक वर्ष पहले उसे डेढ़ लाख रुपये दिए थे। पैसे वापस करने की मांग की तो आरोपित साथी बीरेंद्र देवांगन के साथ हंसराम के घर गया। वहां तंत्र क्रिया के नाम पर साइनाइड मिलाया गंगाजल पिलाकर उसे मार डाला।
पैसे ठगने के बाद उतारा मौत के घाट
इसके बाद आरोपित ने अभनपुर निवासी नरेंद्र साहू की भी इसी तरीके से 29 नवंबर 2024 को हत्या की। उसने भी सुखवंत को डेढ़ लाख रुपये दिए थे। जांच में सामने आया है कि बीरेंद्र ने दोनों हत्याओं का राजफाश न करने के एवज में आरोपित से पैसे मांगे तो उसने तीन दिसंबर को उसकी पत्थर से वार कर हत्या कर दी।
सीरियल देख बनाया प्लान
बीरेंद्र की हत्या के बाद उसकी संलिप्तता के साक्ष्य मिले तो उसे गिरफ्तार किया गया। उसके और मृतकों की मोबाइल काल डिटेल और बैंक खातों में हुए लेन-देन के बाद पहले की गई दो हत्याओं का भी राजफाश हुआ। आरोपित ने पुलिस को बताया है कि उसे साइनाइड के प्रयोग से हत्या करने की जानकारी सावधान इंडिया नाम के टीवी धारावाहिक से मिली।
पुलिस ने कही ये बात
साइनाइड की व्यवस्था आनलाइन की थी। ममाले में रायपुर के एसएसपी लखन पटले ने बताया कि आरोपित ने जिस आनलाइन शाॉपिंग साइट से साइनाइड मंगवाया और हत्या में उपयोग किया, उसकी जांच की जा रही है। संबंधित कंपनियों से पत्राचार किया जाएगा कि आखिर ऐसे प्रतिबंधित रसायन वे कैसे बेच रहे हैं।