UPPCL: दो दिनों तक बंद रहेगी सात बिजली घरों की सप्लाई, सुबह छह बजे ही गुल हो जाएगी बत्ती
यूपी के लखनऊ सीतापुर और रामपुर मथुरा में बिजली गुल रहेगी। लखनऊ में 220 केवी बिजली उपकेंद्र में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि और अन्य तकनीकी कार्यों के कारण 14 और 15 सितंबर को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। सीतापुर में बारिश और तेज हवा से बिजली व्यवस्था गुल हो गई है। जिले के करीब 624 गांवों की बिजली गुल है।
लखनऊ। ट्रांसमिशन से जुड़े अभियंताओं ने बताया कि 220 केवी बिजली उपकेंद्र में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि व अन्य तकनीकी कार्यों के कारण 14 व 15 सितंबर को सुबह छह बजे से दस बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
चार घंटे का यह बिजली संकट आवास विकास (दुबग्गा), काकोरी, रहमान खेड़ा, बालाघाट, आजादनगर, राधाग्राम व बसंतकुंज बिजली घर से संबंधित क्षेत्रों में रहेगा। बिजली न आने से करीब तीन लाख से अधिक उपभोक्ता प्रभावित होंगे। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को पानी की व्यवस्था एक दिन पूर्व करने का आग्रह भी किया है।