UPSSSC VDO Result: यूपीएसएसएससी वीडीओ भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित, 1950 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, लिस्ट यहां से डाउनलोड
यूपीएसएसएससी की ओर से वीडीओ भर्ती 2018 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किया गया है। इस लिस्ट में सफल उम्मीदवारों के अनुक्रमांक दर्ज हैं। आपको बता दें कि अंतिम परिणाम में कुल 1953 पदों के सापेक्ष 1950 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया गया है। अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट इस पेज से डाउनलोड कर सकते हैं।
- यूपीएसएसएससी वीडीओ भर्ती 2018 का अंतिम परिणाम जारी।
- 1950 अभ्यर्थियों को मिली अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से विज्ञापन संख्या-02-परीक्षा/2018, सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी (स0क०) एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 का अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। नतीजे पीडीएफ फॉर्मेट में यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर इस लिस्ट में दर्ज है उनको रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
1950 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
यूपीएसएसएससी की ओर से इस भर्ती के माध्यम से 1953 पदों के सापेक्ष पदवार एवं श्रेणीवार 1950 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इसमें से वरीयता के आधार पर ग्राम पंचायत अधिकारी के रिक्त कुल 1527 पदों के सापेक्ष 1526 अभ्यर्थियों, ग्राम विकास अधिकारी (स.क.) के रिक्त कुल 362 पदों के सापेक्ष 360 अभ्यर्थियों व समाज कल्याण पर्यवेक्षक के कुल 64 पदों के सापेक्ष कुल 64 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।